

झज्जर-():-झज्जर के सिलानी गेट क्षेत्र में पिछले दिनों नगर परिषद के ठेकेदार ने सड़क को तोड़ डाला। सड़क का निर्माण अधर में लटका होने की वजह से पुरे रोड़ पर पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माणाधीन सड़क के दोनों और बनी नालियां ओवरफ्लो होने की वजह से पानी टूटी हुई सड़क के बीचो-बीच जमा हो गया है । जिसकी वजह से दुकानदारों के साथ-साथ इस क्षेत्र में पड़ने वाले एकमात्र महिला कॉलेज महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं भी पूरी तरह परेशान है। दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से कई दिन पहले इस सड़क को तोड़ा गया था। इसके बाद से इस सड़क के निर्माण में कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसा होने से ग्राहक भी बुरी तरह परेशान है। मंदी के दौर में उनका कामकाज पूरी तरह से बंद हो गया है। दुकानदारों ने नगर परिषद से मांग की है कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।। #newstodayhry