चरखी दादरी पुलिस ने नववर्ष के मद्देनजर शहर में चलाया विशेष चैकिंग अभियान, सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को किया चेक।।


चरखी दादरी-(भानु शर्मा):- चरखी दादरी SP अर्श वर्मा के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस ने नववर्ष के मद्देनजर चरखी दादरी शहर में रात को 12 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया और सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को चेक किया। चरखी दादरी ट्रैफिक इंचार्ज SHO जयवीर सिंह ने बताया कि चरखी दादरी पुलिस द्वारा नववर्ष के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को चेक किया और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई। एसएचओ जयवीर सिंह ने बताया कि अभियान के तहत बस स्टैंड, होटल ढाबों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग कि गई। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नववर्ष के मद्देनजर शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।। #newstodayhry @newstodayhry