

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- यह खबर सिरसा से हैं जहां चुनाव परिणाम आने के 48 घंटे बाद ही नवनिर्वाचित विधायक गोकुल सेतिया सुर्खियों में आ गए हैं। वीरवार को उनके जानकार व्यक्ति से इंतकाल के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने का मामला सामने आया हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार दस हजार रुपये की रिश्वत पटवारी को देने के बाद संबंधित व्यक्ति ने नवनिर्वाचित विधायक गोकुल सेतिया से शिकायत की। इसके बाद गोकुल सेतिया ने तहसीलदार को फोन लगा दिया। गोकुल सेतिया ने कहा कि तहसीलदार साहब, अशोक कुमार नाम से कोई इंतकाल चढ़वाना है। इसको लेकर आपके पटवारी ने दस हजार रुपये लिए हैं। वह चार महीने से चक्कर काट रहे थे। गोकुल सेतिया ने कहा कि आप उन्हें बोल दो कि बंदे बन जाओ। इस तरह से काम नहीं चलेगा। बेशक सरकार नहीं है, जो पहले कर लिया कर लिया। अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। जो इस तरह का काम करेगा, उसका विधानसभा में जुलूस निकाल दूंगा। मैं खुद भी विजिलेंस को बोलूंगा और खुद जाकर भी आउंगा।। @newstodayhry #newstodayhry