

सिरसा -(अक्षित कंबोज):-सिरसा के कागदना गाँव में कपड़े कि दुकान में रात को शार्ट सर्किट कि वजह से भयंकर आग लग गई। दूकान मालिक को मामले की कोई जानकारी नहीं थी उसने सुबह आकर दुकान को खोली तो सारा समान जलकर राख हो चुका था। मीडिया से बात चीत करते हुए दूकान मालिक ने बताया कि उसका लाखों रूपए का हो चुका है।। #newstodayhry