Haryana
Trending

शाहाबाद में एक नौजवान युवक की नशे की डोज से मौत, 3 दोस्तो सहित नशा बेचने वाले पर FIR, फॉरेंसिक टीमें में मौके पर।।

शाहाबाद में एक नौजवान युवक की नशे की डोज से मौत, 3 दोस्तो सहित नशा बेचने वाले पर FIR, फॉरेंसिक टीमें में मौके पर।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में बीती रात एक युवक का शव बरामद हुआ। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर शव की पहचान की कोशिश की तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने युवक के भाई की शिकायत पर उसके 4 दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल भी एकत्रित करवाए।

बराड़ा रोड पर मिला शव

पुलिस के मुताबिक, 12 मार्च रात पुलिस को बराड़ा रोड पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर गई और शव की पहचान कराई। मृतक की शिनाख्त 22 साल के साहिल के रूप में हुई। साहिल पास के गांव खरींडवा का रहने वाला था, मगर अभी कुरुक्षेत्र के सेक्टर-5 में अपने भाई के साथ किराए पर रह रहा था। 

साहिल को नशा लेने के लिए उकसाया

अंकित के मुताबिक, उसका भाई नशा करता था। 12 मार्च सुबह करीब 10 बजे मोहित, पंकज व साहिल लांबा उसके भाई को अपने साथ गाड़ी में घर से शाहाबाद ले गए थे। रात को उसे सोशल मीडिया पर सूचना मिली कि उसके भाई की मौत हो गई। उसे पता चला कि उसके भाई के दोस्त साहिल को लेकर काकू के घर नशा लेने के लिए गए थे। उन्होंने उसके भाई को नशा करने के लिए उकसाया, जिससे उसके भाई की मौत हो गई। 

​​​​​​​भाई को छोड़कर हुए फरार

अंकित ने आरोप लगाया कि उसके भाई के दोस्त मोहित, पंकज ठाकुर व साहिल लांबा खुद भी नशा करते थे। आरोपियों ने उसके भाई को नशे के उकसाया और तबीयत खराब होने पर उसे छोड़कर भाग गए। इससे उसके भाई साहिल की मौत हो गई। भाई का नशा छुड़वाने के लिए वे शाहाबाद छोड़कर कुरुक्षेत्र में रह रहे थे।

4 पर FIR दर्ज

​​​​​​​थाना शाहाबाद के SHO सतीश कुमार के मुताबिक, परिजनों के बयान दर्ज कर साहिल के 3 दोस्त और काकू पर BNS की धारा 105 के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। साहिल के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। शक है कि नशे की ओवरडोज से साहिल की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button