haryana
Trending

2024 विधानसभा चुनाव में डबवाली से JJP के प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान।।

डबवाली-(शुभम कटारिया):-2024 विधानसभा चुनाव में डबवाली से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली के कई गांव में धन्यवाद दौरा किया दिग्विजय सिंह चौटाला का गांव के अंदर स्वागत भी किया गया वहीं दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम उनमें से नहीं जो चुनाव में ही वादे करते हैं बल्कि जब मैंने चुनाव लड़ा तो मैंने जो वायदे किये थे वह पूरा करूंगा बेशक यहाँ से विधायक नहीं हूं लेकिन हमेशा डबवाली की जनता के लिए खड़ा रहूंगा डबवाली के लोग मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के लिए हमेशा तैयार हूं वही दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जिस तरह किसानो के साथ ताऊ देवीलाल साथ थे उस प्रकार हमेशा जननायक जनता पार्टी का परिवार किसानो के साथ है वही दिग्विजय सिंह ने चुनाव के समय जो वायदा किया था कि युवाओं के लिए लाइब्रेरी खुलवाई जाएगी तो वहीं अब लाइब्रेरी भी खोली जाएगी और वही हमने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह कहा कि 2024 के जो परिणाम रहे वे काफ़ी निराशाजनक परिणाम थे हालांकि लहर कांग्रेस की थी लहर के बीच में बीजेपी का आना बीजेपी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है सभी लोगों को मालूम है कि आखिर बीजेपी किस तरह से आई है वही अपने चाचा अभय सिंह चौटाला और अपने भाई दुष्यंत चौटाला को लेकर कहा जो हमेशा जीतते आए हैं वह भी इस बार हार गए हैं तो 2024 का चुनाव सबकी उम्मीदों से हट कर रहा अभय सिंह चौटाला हमेशा चुनाव जीते हैं उन्हें भी इस बार हार का सामना करना पड़ा।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button