PUNJAB
Trending

अमृतसर में नगर निगम चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 85 में जमकर हंगामा हुआ।।

अमृतसर-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):-अमृतसर में वार्ड नंबर 85 में वोटिंग के दौरान अड्डा महल में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मनमीत कौर को उम्मीदवार नताशा गिल के पति कमल कुमार ने धक्का दे दिया, जिसके चलते काफी शोर-शराबा हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ अड्डे में धरना दिया। इस जगह पर पहले से ही गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी, जिसके चलते पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई थी, लेकिन अब उपद्रव के बाद अमृतसर और शहरी व ग्रामीण पुलिस के सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं एसीपी शिवदर्शन सिंह संधू, थाना कंबो के एस., हरपाल सिंह और सोही भी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए शिवदर्शन सिंह संधू ने कहा कि यहां किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी और जो भी अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, उससे कानून के मुताबिक निपटा जाएगा।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button