haryana
Trending

खनौरी बॉर्डर पर सरकार ने जगजीत डल्लेवाल के लिए बनाया अस्थाई हस्पताल।।

खनौरी बॉर्डर-(मनदीप कौर):-खनौरी बॉर्डर पर एक निजी होटल के पास अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। यह अस्पताल सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार बनाया गया है। पिछले 25 दिनों से जगजीत डल्लेवाल अपने आमरण अनशन पर बैठे है आमरण अनशन पर बैठने के कारण जगजीत डल्लेवाल का वजन 12 किलो कम हो चुका है सुप्रीम कोर्ट के आदेश जगजीत डल्लेवाल को अस्थाई अस्पताल मे शिफ्ट करने की बात पर किसानो ने अपना रोष प्रकट किया था की जगजीत डल्लेवाल अपने स्थान और सिहासन को छोड़ कर कही नहीं जायेंगे। किसानों ने जगजीत डल्लेवाल की सुरुक्षा को लेकर रात में भी टिकरी पेहरा देना शुरू कर दिया है। 19 दिसम्बर को जगजीत डल्लेवाल ज़ब नहाने के बाद बाहर निकले तो अचानक तबियत बेहद खराब हो गई थी आधे घटे तक जगजीत डल्लेवाल बेहोश रहे। 26 नवम्बर से जगजीत डल्लेवाल ने किसानो की मांग एमएसपी को लेकर खनौरी बॉर्डर पर अपने आमरण अनशन का ऐलान किया था 26 नवंबर की रात ही पंजाब सरकार ने जगजीत डल्लेवाल को रात के समय अपने तंभु से उठाया था और पटियाला के डीएमसी अस्पताल मे रखा गया था। किसानो के लगातार विरोध के बाद सरकार ने जगजीत डल्लेवाल को 28 नवंबर को रिहा किया गया था दोनों फर्मो के नेताओं ने खनोरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से आंदोलन को जारी रखने के आदेश जारी किये थे किसानों ने तीन बार दिल्ली कूच जाने का ऐलान किया लेकिन प्रसाशन ने किसानो को आँशु गैस के गोले और बेरीकेटिंग के माध्यम से दिल्ली जाने से रोका गया। 26 नवंबर से शुरू होकर जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर जारी है और उनके आमरण अनशन का आज 26वां दिन है सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन की सुनवाई की अगली तारीख 2 जनवरी तय की है जिसमें किसान आंदोलन के मामले को सुना जायेगा।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button