झारखंड में आयोजित हुई 31 वी एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में भिवानी के प्रदीप ने जीता स्वर्ण पदक।।
भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-भिवानी के प्रदीप कुमार ने झारखंड के जमशेदपुर में 31 वी एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक। भिवानी के पहुंचने पर जिला वासियों ने रंग गुलाल और ढोल बजाकर भव्य स्वागत किया। इस बारे में जानकारी देते हुए सवर्ण विजेता प्रदीप ने बताया कि झारखंड के जमशेदपुर में 31 वी एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है और उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि में देश के लिए ओलिंपिक में जाकर सवर्ण पदक जीतू और देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन करू। प्रदीप ने अपनी जीत का श्रेय कोच हरदीप और अपने माता पिता को दिया। तीरंदाजी के कोच हरदीप ने बताया कि प्रदीप ने झारखंड के जमशेदपुर में 31वी एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है उन्होंने कहा कि प्रदीप 10 साल की उम्र से ही तीरंदाजी की प्रैक्टिस कर रहा है और इसे पहले भी कई बार नेशनल में पदक जीता चुका है और प्रदीप का सपना है कि देश के लिए ओलिंपिक में जाकर सवर्ण पदक जीते।। #newstodayhry