haryana
Trending

पलवल शहर के अंदर बसी हुई मीट की दुकान अब होगी शहर से बाहर।।

पलवल-(निंकुज गर्ग):-पलवल शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद की बिना अनुमति के खुलेआम मांस की बिक्री हो रही है। जिसको लेकर आज स्थानीय लोग हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से मिले और खुले में हो रहे मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इस मामले में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने इस बारे में अधिकारियों से जल्द से जल्द खुलेआम दुकानों पर बिक रहे मांस को बंद करने के आदेश दिए हैं। नगर परिषद कि बिना अनुमति के पलवल शहर में विभिन्न स्थानों पर खुलेआम मांस की बिक्री हो रही है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में वर्षों से भरी रोष है। खुलेआम हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लोग कई बार नगर परिषद के आला अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और नेता तक गुहार लगा चुके है। लेकिन बावजूद इसके खुलेआम मांस की बिक्री ज्यो की त्यों जारी है। कई वर्ष पहले मांस विक्रेताओं की सुविधा के लिए रसूलपुर रोड रेलवे लाइन के पास बिजली-पानी आदि सुविधाओं से युक्त स्लाटर हाउस बनाकर व्यापारियों को आवंटित किया गया था। कुछ व्यापारियों ने स्लाटर हाउस में दुकाने तो ले ली, लेकिन अपनी दुकानें आबादी क्षेत्र से शिफ्ट नहीं की। दुकानें ज्यों की त्यों आबादी क्षेत्र में बेरोकटोक चलती रही हैं। यही नहीं समय के अनुसार मांस विक्रेताओं की दुकानों में वृद्धि होती रही है। हथीन गेट पुलिस नाके के पास खुली मांस की दर्जन भर अवैध दुकानों पर मांस दरवाजे के पास लटकाकर रखा जाता है। कई मंदिरों के पास भी मांस खुलेआम बेचा जा रहा है। शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां पर मांस की अवैध दुकानें न खुली हों। जिनसे परेशान होकर एक बार फिर अब स्थानीय लोगों ने शहर भर में खुल रही अवैध दुकानों को बंद करने की मांग की है। लोगों का कहना है की कम से कम नवरात्रों में पशु-वध वर्जित किया जाना चाहिए , लेकिन यह स्थानीय नेताओं की वोटों की राजनीति ही है, जिसके कारण मांस विक्रेताओं की दबंगई चल रही है। उन्होंने कहा कि अब उनकी यह दबंगई ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों ने कहा कि वह आज इस बारे में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम से भी मिले हैं और उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन दुकानों को आबादी वाले क्षेत्र से बाहर किया जाएगा। जिसके लिए वह हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम का भी तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। वही हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम का कहना है कि कुछ लोग आबादी वाले क्षेत्र में खुलेआम हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए उनसे मिले हैं और उन्होंने इस बारे में नगर परिषद के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द खुलेआम हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए और इन दुकानों से आबादी वाले क्षेत्र से बाहर किया जाए। जिससे कि स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़ा।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button