haryana
Trending

फरीदाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था को अब किया जाएगा बेहतर।।

फरीदाबाद -(शिवम शर्मा):-फरीदाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था को अब बेहतर किया जाएगा प्राइवेट बसों पर कार्यवाही की जाएगी। रोड़ पर ऑटो खड़ा कर सवारी भरने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर ने आज बल्लभगढ़ का निरीक्षण किया इस मौके पर रोड़ पर खड़े होने वाले प्राइवेट वाहन ऑटो और प्राइवेट बसों पर कार्रवाई भी की गई। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए डीसीपी ट्रैफिक कोर्ट ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करना बेहद जरूरी है इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रही है पूरे फरीदाबाद शहर में जहां भी जाम लगता है उनका निरीक्षण किया गया है। जल्द से जल्द वहां पर बेहतर व्यवस्था करने को लेकर काम किया जा रहा है साथ ही साथ रोड़ पर खड़े होने वाले ऑटो और प्राइवेट बसों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि रोड़ के ऊपर जाम न लग सके। ट्रैफिक की वजह से लोगों को जाम जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है इन समस्याओ से निपटने के लिए फरीदाबाद की ट्रैफिक डीपी जसलीन कौर ने विशेष योजना बनाई है जिसके चलते आज डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर ने बल्लभगढ़ का निरीक्षण किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत जल्दी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरीके से दुरुस्त किया जाएगा ऐसे में जो ऑटो चालक है उन्हें सही तरीके से लाइन में लगाना होगा और प्राइवेट बसों को बस स्टैंड के अंदर से ही सवारियां भरनी होगी जिसके चलते रोड़ पर जाम नहीं लगेगा।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button