भिवानी शहर के ई रिक्शा चालकों ने RTO के द्वारा किए गए चालान को रोकने के लिए किया प्रदर्शन।।
भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-भिवानी शहर के ई रिक्शा चालकों ने RTO के द्वारा किए गए चालान को रोकने के लिए प्रदर्शन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए ई रिक्शा, थ्री व्हीलर के वरिष्ठ प्रधान रामनिवास शर्मा ने बताया कि RTO डीएसपी मनोज कुमार के द्वारा कुछ दिन से ई रिक्शा चालकों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीएसपी मनोज कुमार के द्वारा ई रिक्शा चालकों के 6000, 10000 और 14000 रुपए तक के चालान किए गए हैं उन्होंने कहा कि अब तक 172 ई रिक्शा चालकों के चालान किए जा चुके हैं जिसकी हम इसकी घोर निंदा करते हैं उन्होंने कहा इसको लेकर भिवानी के विधायक घनश्याम सराफ के PA को भी ज्ञापन दिया है और आज आरटीओ को विज्ञापन दिया गया है उन्होंने कहा कि अब एक भी ई रिक्शा चालक का चालान किया गया तो सभी की सभी 4000 ई रिक्शा को बंद करके रोडवेज की वर्कशॉप में खड़ी करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से गुहार लगाई है कि गरीब ई रिक्शा चालक को परेशान ना किया जाए और उनके टैक्स में छूट की जाए और आरटीओ के द्वारा उन्हें नाजायज तंग ना किया जाए। ई रिक्शा चालकों ने कहा कि परिवहन मंत्री अनिल विज के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं के जिन ई रिक्शा चालकों ने अभी तक टैक्स नहीं भरा है और जिनका टैक्स बकाया है उनके चालान किया जाए और 10 साल पुराने ई-रिक्शा को बंद किया जाए। इसके विरोध में आज शहर भर में प्रदर्शन किया गया है और विधायक और आरटीओ को ज्ञापन सौंपा गया है।। #newstodayhry