haryana
Trending

सर्दी और पॉल्यूशन के बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है बुरा असर ।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-सर्दी और पॉल्यूशन के बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे में लोगों से सुबह शाम सैर ना करने की सलाह दे रहा है। फरीदाबाद के सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि इस वक्त बारिश न होने के चलते सूखी सर्दी पड़ रही है। जो मरीज के लिए घातक साबित हो सकती है। इतना ही नहीं पॉल्यूशन और सर्दी की वजह से निमोनिया होने का भी खतरा रहता है। सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि सुबह के वक्त सैर करने से अवॉइड करना चाहिए। यदि जरूरी हो तो मास्क लगाकर बाहर निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, हार्ट पेशेंट और टीवी के मरीजों को विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि उनमें निमोनिया होने का ज्यादा खतरा रहता है। इसी के साथ छोटे बच्चों में भी जल्दी निमोनिया की शिकायत आती है इसलिए उन्हें भी इस मौसम से बचाकर रखना जरूरी है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button