

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-आयुक्त एवं सचिव हरियाणा सरकार पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा सीएम घोषणा के तहत गौशालाओं को दी जाने वाली चारा सब सिटी की राशि 1 अगस्त 24 से 5 गुना बढ़ा दी गई है जिसके तहत प्रत्येक गाय को प्रतिदिन 20 रुपए, बछड़े को 10 रुपए, और नदी को 25 रुपए मिलेंगे। सरकार द्वारा यह सौगात वर्ष 2024 – 25 के लिए गौशालाओं एवं गोसदनो के विकास योजना के तहत दी गई है, जिससे गौशालाओं में गोवंश को भरपूर चारा मिलेगा। सरकार ने इसके लिए 211 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। गौशालाओं के संचालकों और आम लोगों ने सरकार की इस घोषणा और पहल का भरपूर समर्थन करते हुए खुशी व्यक्त की है। बल्लभगढ़ स्थित को मानव सेवा ट्रस्ट गौशाला मैं काम करने वाले पशुओं के डॉक्टर संजय मंगला ने चारे की सब्सिडी बढाए जाने को लेकर कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चार सब्सिडी बात कर बहुत ही नेक कार्य किया है जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने प्रत्येक गाय पर प्रतिदिन 20 रुपए, बछड़े पर 10 रुपए, और नदी पर 25 रुपए, की सब्सिडी बढ़ाने का काम किया है इससे सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या भी कम होगी और पशुओं को भरपूर आहार मिल पाएगा। वहीं गौशाला के कर्मचारी सतीश ने कहा कि सरकार ने पहले भी बहुत अच्छा काम किया है और सरकार आगे भी बहुत अच्छा काम कर रही है चारे की सब्सिडी बढाकर नायब सैनी ने बहुत ही नेक काम किया है।। #newstodayhry