haryana
Trending

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ स्थानीय नेहरू पार्क में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-भिवानी संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं, अपितु सर्व समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की उन्नति एवं तरक्की के लिए कार्य करने में बिता दिया। लेकिन आज गृह मंत्री जैसे पदों पर बैठे लोग भी बाबा साहेब का अपमान कर उनके संघर्ष की खिल्ली उड़ाने का काम कर रहे है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ रविवार को स्थानीय नेहरू पार्क में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी संगठनों की एक मीटिंग आयोजित की गई। यह जानकारी अंबेडकर सेना के अध्यक्ष दलबीर उमरा ने बताया कि इस बैठक में 29 दिसंबर को हरियाणा प्रदेश में बाबा साहेब के अपमान के विरोध में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने की रूपरेखा तैयार की गई। उमरा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब के अपमान के विरोध में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। जिसमें अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोग बढ़-चढक़र भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में भिवानी से भी जोरदार भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button