फरीदाबाद -(शिवम शर्मा):-फरीदाबाद के थाना धोज इलाके में एक पत्नी द्वारा अपने ही पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाने का मामला सामने आया है। मृतक का शव आज 6 दिन बाद माँगर के पहाड़ों में जला हुआ और पत्थरों से दबा हुआ मिला। उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की बहन शबनम ने बताया कि उसके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा से हुई थी जिसके दो बच्चे भी थे अनीशा तैयब के साथ अपने मायके में ही रहती थी लेकिन इसी दौरान उसके एक रवि नाम के लड़के से अवैध संबंध हो गए जिसे उसके भाई ने अपनी आंखों से देख भी लिया था लेकिन उसने घर बसाने के लिए अनीशा से कहा कि वह अब यहाँ नहीं रहेंगे अपनी मां के पास रहेंगे लेकिन अनीशा नहीं मानी इसके बाद से अनीशा लगभग 6 सालों से तैयब से अलग रह रही थी लेकिन रवि और उसका अवैध संबंध चलता रहा। बीते सोमवार को रवि ने तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास में बुलाया था और फिर उसे दो अन्य साथियों के साथ रवि ने शराब पिलाई और फिर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी उसके भाई को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने उसके शव को जला दिया और फिर पत्थरों में दबाकर फरार हो गए 6 दिन बाद आज उसके भाई का शव मिला है वह चाहती है कि उसके भाई की निर्मम हत्या करने वाले रवि उसके दो साथी और उसकी भाभी अनीशा के खिलाफ पुलिस शख्त से शख्त कानूनी कार्रवाई करें। वही इस मामले में थाना धोज़ के SHO राजवीर ने बताया कि बीते सोमवार को ही मृतक तैयब के भाई शरीफ ने अपने भाई के अपहरण की शिकायत देते हुए नामजद आरोपी रवि के खिलाफ मामला दर्ज कराया था इसके बाद शक के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर आज मांगर इलाके से अधजली अवस्था में मृतक तैयब के शव को बरामद किया गया है। फिलहाल मुख्य आरोपी रवि सहित इसका एक साथी और उसकी प्रेमिका फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्दी गिरफ्तार कर दिया जाएगा।। #newstodayhry
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.