haryana
Trending

बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस सतर्क।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):-अंबाला में बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस सतर्क, पुलिस अधीक्षक अंबाला के निर्देश पर थाना पड़ाव पुलिस ने NH-1 पर चलाया चेकिंग अभियान, बे-तरतीब चल रहे ट्रैकों व बस का किया चालान, अंबाला पुलिस बेलगाम हैवी व्हीकल पर रोजाना कसेगी शिकंजा आए दिन NH-1 पर बे-तरतीब चलने वाले हैवी व्हीकल की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें लोगों की कीमती जान भी जा चुकी हैं ऐसे हाथों पर लगाम कसने के लिए अंबाला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पड़ाव पुलिस ने अब रोजाना चेकिंग अभियान शुरू किया है! लेन में ना चलने वाले, गलत तरीके से टेकओवर करने वाले, नियमों की उल्लंघना करके तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है इस प्रकार से गलत तरीके से चलने वाले वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिसमें कहीं कीमती जान भी चली जाती हैं आज सुबह पुलिस ने NH-1 पर नाकेबंदी करके इस तरह के 11 महीना के चालान किया तथा कुछ को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया! पुलिस चौकी लाल कुर्ती इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि इस प्रकार रोजाना घट रही घटनाओं से निजात पाने के लिए अब वे हर रोज चेकिंग अभियान चलाएंगे! चाहे ट्रक हो या बस, नियम की अवहेलना करने वाले किसी भी वाहन को बक्शा नहीं जाएगा! उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने इसी तरह के अभियान के गलत तरीके से ड्राइविंग करने वाले हैवी व्हीकल को नियमों की उल्लंगना न करने का पाठ भी पढ़ाया था और अब जानबूझकर कानून को हाथ लेने वालों के चालान भी किया जा रहे हैं! उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा ताकि अनहोनी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।।

Related Articles

Back to top button