

मोहाली-(संदीप सिंह भावा):-मोहाली में शनिवार शाम 15 मंजिला इमारत अचानक गिर गई और इस दौरान कई लोग मालवे में दब गए बताया जा रहा है कि इमारत के नीचे बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था जिससे इमारत की नींव कमजोर होने के कारण इमारत गिर गई। यह इमारत 10 साल पुरानी बताई जा रही है और इसके ऊपर के फ्लोर पर एक जिम चल रही थी जिम करने के लिए जहां पर 5 से 6 लोग जिम करने के लिए आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर मोहाली प्रशासन समेत एनडीआरएफ आर्मी की टीम ने मोर्चा संभाला और माल में दबे लोगों को बाहर निकलने का काम शुरू कर दिया। रविवार तक टीम निरंतर काम कर रही है। इस दौरान मालवे में से एक युवक एवं एक युवती का शव निकल गया है । इस मामले में मोहाली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और बिल्डिंग का मालिक फरार बताया जा रहा है। भगवत सिंह मान ने हादसे पर दुख जताया है और जांच के आदेश दिए हैं।।#newstodayhry @newstodayhry