haryana
Trending

सोनीपत के सेक्टर-3 में स्थित ऑटो मार्किट में 13 दिसंबर को एक 55 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला आया सामने।।

सोनीपत-(संगीत राणा):-सोनीपत के सेक्टर 3 स्थित ऑटो मार्किट में बीती 13 दिसंबर को एक 55 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में आखिरकार सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है और आरोपी नानूराम को करीब 10 दिन बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार किया है क्योंकि वह लगातार अपने ठिकाने एक राज्य से दूसरे राज्य में बदल रहा था, क्या है 55 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या की मर्डर मिस्ट्री देखिए इस रिपोर्ट में। पहले आप अपनी टीवी स्क्रीन पर इस शख्स को गौर से देखिए ये शख्स बिहार का रहने वाला नानूराम है और हाल में सोनीपत के विकास नगर में रह रहा था, इसकी पत्नी ममता और उसका तलाक़ भी हो चुका है लेकिन ममता और इसके बीच में अनबन की मुख्य वजह ये अपनी सास चवन्नी देवी को मान रहा था , और ममता अब अपने एक प्रेमी के साथ रह रही थी, जिसकी भनक नानूराम को लग गई और इसने तैश में आकर पहले तो 12 दिसंबर की रात को अपनी सास चवन्नी देवी को बुलाया और उसके साथ झगड़ा किया लेकिन यहां तक नहीं रुका उसने रात को अपनी सास को बाइक पर बिठाया और अपनी सास को सेक्टर 3 की ऑटो मार्किट में ले जाकर उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और और फिर उसकी गर्दन को काटकर अपनी पत्नी के प्रेमी को सौंप कर फरार हो गया, अब पुलिस ने नानूराम को गिरफ्तार कर लिया है और इससे पूछताछ की जा रही है सोनीपत पुलिस को नानूराम की गिरफ्तारी करने में करीब 10 दिन का समय लग गया क्योंकि नानूराम अपनी पूर्व सास की हत्या कर लगातार ठिकाने बदल रहा था, यह यहां से पहले दिल्ली भागा और बाद में बिहार गया लेकिन वहां भी इसने कई ठिकाने बदले और फिर कहते है अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो , यह अपना सामान लेने जब वापिस सोनीपत लौटा तो पुलिस ने इसे विकास नगर से गिरफ्तार कर लिया और आज इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और इससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।।

Related Articles

Back to top button