Haryana
Trending

नोहर नगरपालिका ने स्व. रामचन्द्र मटोरिया मार्ग की बिगाड़ दी सुरत।।

नोहर नगरपालिका ने स्व. रामचन्द्र मटोरिया मार्ग की बिगाड़ दी सुरत।।

हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- हनुमानगढ़ के नोहर में जहां पंचायत समिति व सार्वजनिक निर्माण विभाग के आगे से निकलने वाला स्व. चौधरी रामचन्द्र मटोरिया मार्ग नगरपालिका प्रशासन की कारगुजारी के चलते दुर्दशा का शिकार हैं। आपकों बता दें कि नगरपालिका द्वारा इस मार्ग को समतलीकरण व नालियां बनाने को लेकर तोड़ा गया परन्तु आज तक दो माह से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी यह मार्ग ज्यों का त्यों ही टुटा हुआ पड़ा हैं। सड़क के चौराहे पर नालियां बनाने के लिए इसको तोड़ा गया परन्तु आज तक दो माह का समय बीत जाने के बाद भी इसको सही नहीं करवाया गया। चोराहे पर सड़क के चारों ओर तीन से चार फिट तक के गहरे गढ़्डे बन गए जिन्हें कोई भरने वाला नही हैं। वहीं आए दिन गहरे गढ़्डे में भारी वाहन गिरकर टुट रहे हैं तथा कई बार वाहन चालकों के साथ इस मार्ग पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इस मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग व पंचायत समिति के आसपास रेत की टिल्ले व कुड़े करकट के ढ़ेर पड़े हैं जिन्हें नगरपालिका प्रशासन द्वारा नहीं हटवाया जा रहा हैं। एक साईड का रास्ता बंद होने के चलते वाहन चालकों को भी वन वे मार्ग से निकलना पड़ रहा हैं। इस मार्ग की इतनी दुर्दशा हो चुकी हैं कि मार्ग के दोनों ओर से वाहनों का निकलना भी भारी हो रहा हैं। जागरूक लोगों का कहना हैं कि अगर इस सड़क मार्ग को शीघ्र ही ठीक नहीं करवाया गया तो मजबूरन लोगों को आन्दोलन का सहारा लेना पड़ेगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button