haryana
Trending

भिवानी में शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी, किसानों के चहरे खिले।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-भिवानी में रात भर से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। इसी के साथ मौसम की पहले बारिश से किसानों के चहरे खिले गए हैं और जिसके कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार देखने को मिला है। हरियाणा में आज से मौसम में बदलाव शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक 7 जिलों में आज हलकी बारिश होने के आसार हैं। इनमें हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, नूंह, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। यहां बारिश का आइसोलेटेड अलर्ट जारी किया गया था। आज सुबह जब हरियाणा वासी उठे तो हल्की बारिश हो रही थी बारिश से किसानों के चेहरे खिले इस बारिश से किसानों की फसलों में काफी फायदा होगा इसके साथ-साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार होगा जिससे आम नागरिकों ने राहत की सांस ली।।

Related Articles

Back to top button