haryana
Trending

एजुकेशनल हब बन गया है ग्रेटर फरीदाबाद।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-हरियाणा के राज्य मंत्री राजेश नगर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव पंचतत्व में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ शिक्षाविद सीएल गोयल को जहां लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया वही एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर विनय गोयल को पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद एजुकेशन का हब बनता जा रहा है और आने वाले समय में इसका स्वरूप और निखारा नजर आएगा। वही वही मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा पंचतत्व थीम देकर बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया है क्योंकि आज के समय में यह एक बड़ी समस्या है स्कूल के डायरेक्टर विनय गोयल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों ने इस उत्सव के लिए कड़ी मेहनत की है और उन्हें खुशी है कि पंचतत्व के माध्यम से उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूकता मिली। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button