Haryana
Trending

एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):-ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव पंचतत्व धूमधाम से मनाया। अमृता अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य उत्सव में हरियाणा के राज्य मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ व वरिष्ठ एडवोकेट व सीए अंकुर अग्रवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा मिश्रा, सचिन गोयल, अभिषेक गोयल, सी. एल. गोयल,स्कूल मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय, नितेश गुप्ता, माधुरी गर्ग, राहुल चौधरी, आकाश गुप्ता, गौरव ठाकुर, अंकुश गोयल, अंकित गोयल, दिव्या गोयल, नुपुर गुप्ता, प्रियंका गोयल,और स्टाफ के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे। इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कृष्णा मिश्रा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं प्रसिद्ध शिक्षाविद सी. एल. गोयल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रशंसनीय योगदान को सराहते हुए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुक्केबाज़ी में नेशनल लेवल पर अपनी जगह बनाने वाली छात्रा अनीका गुप्ता और योग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाने नाली छात्र श्रेष्ठा शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने पंचतत्वों के महत्व को अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से बखूबी दर्शाया जिसमें पंचतत्वों को बचाने, सहेजने और दुरुपयोग रोकने का संदेश दिया गया। इसमें कक्षा तीसरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि एसआरएस स्कूल द्वारा बच्चों को जिस प्रकार से पर्यावरण को लेकर जागरुक करते हुए इस उत्सव का आयोजन किया गया है, वह सराहनीय है। वहीं मुकेश वशिष्ठ ने भी एसआरएस स्कूल के बच्चों की प्रतिभा को मुक्त कंठ से सराहा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद शिक्षा का हब बन चुका है और आने वाले समय में उन्हें उम्मीद है कि ग्रेटर फरीदाबाद का स्वरूप और निखरेगा। इस मौके पर स्कूल के एमडी विनय गोयल ने कहा कि उनके स्कूल का यही उद्देश्य है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी जोर दिया जाए और उन्हें समाज के प्रति जागरुक किया जाए। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा मिश्रा और स्कूल मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय ने अतिथियों, अभिभावकों, स्टाफ के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button