बठिंडा की सरहिंद नहर में से नौजवान की लाश मिली स्थानीय लोगों के द्वारा समाज सेवी संस्था को दी गई सूचना।।
बठिंडा की सरहिंद नहर में से नौजवान की लाश मिली स्थानीय लोगों के द्वारा समाज सेवी संस्था को दी गई सूचना।।


बठिंडा-(हरमिंदर सिंह):- बठिंडा के सरहिंद नहर में से एक नौजवान की लाश मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा सहारा जन सेवा टीम को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची सहारा जन सेवा टीम के मेंबर के द्वारा लाश को बाहर निकल गया। इस मौके पुलिस भी मौजूद रही। इस संबंधी जानकारी देते हुए सहारा जन सेवा मेंबर संदीप सिंह गिल के द्वारा बताया गया कि शव को जब बाहर निकाला गया तो उसकी तलाशी के दौरान जेबमें से कुछ प्रमाण मिले जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त सुनील कुमार आयु 32 वर्ष 35 नंबर गली परसराम नगर के तौर पर हुई। इस मौके पर संबंधित थाना पुलिस भी मौजूद रही पुलिस मुलाजिम रघुवीर सिंह के द्वारा बताया गया कि इस संबंधी सहारा जन सेवा टीम के द्वारा तलाशी के दौरान हमें कुछ प्रमाण मिले उसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो चुकी है जल्दी ही इसके परिवार को सूचना दे दी जाएगी बाद में बनती कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry