haryana
Trending

कैथल के गांव पाडला के तालाब में मिली महिला की लाश।।

कैथल-(शेंकी जिंदल):-कैथल के पाडला गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के तालाब में एक महिला की लाश होने की सूचना मिली सैर करने आए लोगों ने एक लाश को तालाब में तैरते देखा तो तुरंत सरपंच को फोन किया सरपंच ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने गांव वालों की मदद से लाश को बाहर निकाला बाहर निकालने के बाद लाश की पहचान हुई तो पता चला यह इसी गांव की ही रहने वाली संतोष नाम की महिला है जो 50 साल की थी। गांव वालों का कहना है कि यह महिला हर रोज यहां सैर के लिए आती थी हो सकता है कि शायद पांव फिसलने से तालाब में गिरी हो लेकिन अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेजा जाना है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button