Haryana
Trending

गुरुग्राम-ट्रेफिक पुलिस की ऑटो चालको के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।।

गुरुग्राम-ट्रेफिक पुलिस की ऑटो चालको के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- साइबर सिटी गुरुग्राम की लाइफ लाइन बन चुके ऑटो चालकों की मनमानी अब बर्दास्त नही की जाएगी। नियमो को तक पर रख ऑटो चलाने वाले ड्राइवरों से पुलिस ने सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है। गुरुग्राम जैसे शहर में ऑटो लोगों की जरूरत बन गए है।ऑटो में लोग रोजाना सफर करते हैं, लेकिन ऑटो चालक नियमो को ताक पर रखकर उनका उल्लंघन कर रहे हैं। जिस पर गुरुग्राम पुलिस अब सख्त हो गई है। गुरुग्राम पुलिस ने एक अभियान चलाया है।इस अभियान में जो भी ऑटो चालक बिना यूनिफॉर्म के ऑटो चलाता पाया जा रहा है उसके चालान किए जा रहे है। गुरुग्राम पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत जनवरी महीने से की थी और पुलिस अब तक 9300 ऑटो चालकों के चालान काटकर उन पर लाखों रुपए का जुर्माना लगा चुकी है। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक नियमों और तय मानकों के अनुसार ही ऑटो चालक ऑटो चलाएं। अगर नियमों को ताक पर रखा जाएगा तो इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ऑटो चालक और टैक्सी चालक को जागरूक करने के लिए गुरुग्राम पुलिस अभियान भी चला रही है। पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक निर्धारित की गई ग्रे वर्दी पहन कर ही ऑटो चलाए नहीं तो उनका चालान किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button