

अंबाला-(राहुल जाखड़):-अंबाला शहर में आज उस समय दुकानदारों में हड़कंप मच गया जब नगर निगम की टीम पूरे दल बल लेकर दुकानों को सील करने पहुंच गई और जिन दुकानदारों का लंबे समय से टैक्स बकाया था उसे सील कर दिया गया अधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि हम लगातार नोटिस भेज रहे हैं लेकिन टैक्स को फिर भी भरा नहीं जा रहा है इसीलिए आज हमें यह कदम उठाना पड़ा और कुछ लोग सील करने के बाद निगम में जाकर टैक्स भर रहे हैं अब तक काफी लोग टैक्स भर कर आ रहे अगर यही काम समय पर कर लेते हैं आज यह नौबत नहीं आती में आपके चैनल के माध्यम से जनता को अपील कर रहा हूं कि अपना टैक्स समय पर भरे ताकि सील करने की नौबत ना पड़ें दूसरी ओर ढोल बजाने वाले की दुकान को सील कर दिया उसने कहा कि में तो अपना किराया समय पर भर रहा हूं में तो किराए दार हूं पिछले 12 सालों से अपना किराया समय पर दे रहा हूं अगर मेरा मालिक टैक्स ना भरे तो में क्या कर सकता हूं निगम की इस कारवाई की चर्चा शहर में हो रही है।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY