

डबवाली-(शुभम कटारिया):-सिरसा जिला के खंड मंडी डबवाली में चौटाला रोड पर एशिया के सबसे बड़े भीषण अग्निकांड में सैंकड़ो लोग मारे (Died) गए थे. आपको बता दे कि 24 साल पहले इस शहर में हुए भीषण अग्निकांड की काली छाया से शहरवासी आज तक नहीं निकल सके हैं. अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को आज समस्याएं झुलसा रही हैं. पीड़ित परिवारों को जहां मुआवजा पाने के लिए लंबी अदालती लड़ाई लड़नी पड़ी जिसके बाद कोर्ट के आदेशों से मुआवजा राशि मिल सकी. वहीं, अग्निकांड में झुलस कर हमेशा के लिए रूप और त्वचा गंवा चुके पीड़ितों के लिए ऐसी मदद नहीं मिल सकी.ऐसे में मीडिया से बातचीत करते हुए अग्निकांड मे शिकार हुए विनोद कुमार ने बताया की उनका परिवर अग्निकांड मे खत्म हुआ था और उनके शरीर पर निशान भी अगिनकांड मे ही हुए थे।। #newstodayhry @newstodayhy