haryana
Trending

फरीदाबाद में डिपो संचालक की गुंडागर्दी गर्भवती महिला की गला दबाकर की पिटाई।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-दिल्ली से सेट फरीदाबाद में डिपो संचालक की गुंडागर्दी सामना आई है जहां पर राशन लेने गई एक 3 महीने की गर्भवती महिला को डिपो संचालक सत्येंद्र भड़ाना व उसके भाई ने न केवल लात घुसा थप्पड़ों से मारा बल्कि उसकी गला दबाकर पिटाई कर दी जिसके चलते गर्भवती महिला बेहोश हो गई उसका पति उसे फरीदाबाद के बादशाह खान से अस्पताल में लेकर पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हैं दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वियो तस्वीरों में सिविल अस्पताल के बेड पर लेटी दिखाई दे रही यह वही महिला है जिसे डिपो संचालक के पास सरकारी राशन लेने के जाना भारी पड़ गया और डिपो संचालक ने गुंडागर्दी करते हुए उसकी पिटाई कर दी। घायल गर्भवती महिला के पति रजनीश के मुताबिक राशन कार्ड में उसका और उसकी उसकी पत्नी का नाम है लेकिन वह जब भी डिपो संचालक डिपो संचालक के पास जाते थे तो बार-बार वह मना कर देता था कि राशन नहीं है तुम्हारा राशन नहीं आ रहा । रजनीश के मुताबिक आज भी वह राशन लेने के लिए गया था। लेकिन डिपो संचालक ने फिर उसे राशन देने से मना कर दिया जिसके बाद उसकी पत्नी सोनम ने कहा कि मैं जाकर बात करती हूं सोनम भी डिपो संचालक सत्येंद्र के पास पहुंची और उसने कहा भैया आप हमें हर बार राशन देने के लिए मना कर देते हो हमारा राशन दे दो । लेकिन सत्येंद्र भड़ाना रोष में आ गया और उसने उसकी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी इतना ही नहीं रजनीश ने आरोप लगाया कि डिपो संचालक का भाई भी मौके पर था उसने भी उसकी पत्नी की उसके सामने ही पिटाई कर दी और गला दबा दिया दोनों भाइयों का खौफ काफी ज्यादा है वह डर गया या मौके से भाग गया उसने पुलिस को फोन इसकी जानकारी दी । इसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन उन्हें सतेंद्र भड़ाना के ऑफिस में नहीं ले गई बल्कि पुलिस खुद उससे बात करके उनसे रुपए पैसे लेकर उनसे यह कहा कि आप सिविल अस्पताल में जाकर इलाज कर लो और उन्हें भेज दिया बादशाह खान सिविल अस्पताल में आने के बाद भी डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत में पत्नी को दिल्ली तो रख कर दिया लेकिन उसकी पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनाई यह कहा कि जब तक पुलिस डीडी नंबर लिखकर नहीं देगी तब तक वह उसकी मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनाएंगे।रजनीश के मुताबिक उसकी पत्नी की हालत काफी गंभीर है और उसकी पत्नी 3 महीने की गर्भवती है ।रजनीश के मुताबिक डिपो संचालक सत्येंद्र भड़ाना उसके भाई का पूरे इलाके में खौफ है वह सभी से बद्दी बद्दी गाली देकर बात करता है चाहे वह महिला हो या पुरुष हो वह कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता चाहता है कि पुलिस सतेंद्र भड़ाना उसके भाई के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button