सरदार-गढ़िया हत्याकांड का खुलासा, कुल्हाड़ी से बुजुर्ग की हत्या का आरोपी 4 किमी की दौड़ के बाद पकड़ा।।
सरदार-गढ़िया हत्याकांड का खुलासा, कुल्हाड़ी से बुजुर्ग की हत्या का आरोपी 4 किमी की दौड़ के बाद पकड़ा


हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- हनुमानगढ़ से हैं जहां गोगामेड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को गांव सरदारगढ़िया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी अरशद अली ने पूरे मामले का खुलासा किया। खास बात यह कि पुलिस टीम ने चार किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को दबोचा। आरोपी शातिर व आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ पूर्व में हत्या, डकैती, चोरी जैसे संगीन अपराधों के छह प्रकरण दर्ज हैं। प्रथम दृष्टया हत्या का उद्देश्य अवैध संबंधों का शक होना सामने आया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने गोगामेड़ी पुलिस थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि 9 मार्च को संजय (30) पुत्र दलवीर सिंह जाट निवासी चक चार एमएसआर, सरदारगढ़िया ने रिपोर्ट पेश की कि 8-9 मार्च की मध्यरात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने उसके कमरे में आकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। वह जोर से चिल्लाया तो अज्ञात व्यक्ति ने उस पर फिर हमला किया। इससे उसके हाथ में कुल्हाड़ी आ गई। उसी दौरान उसकी आवाज सुनकर उसकी मां जाग गई तो वह व्यक्ति वहां से दीवार कूदकर भाग गया। अज्ञात व्यक्ति ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था जिसको वह नहीं पहचान सका। फिर उसने अपने पिता दलवीर सिंह को संभाला तो उसके पिता के गले पर धारदार हथियार से वार कर रखा था व खून बह रहा था। वह जोर-जोर से चिल्लाया तो आस-पड़ोस के लोग आ गए। तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी। इस प्रकार रात के समय अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में आकर गम्भीर चोट मारकर उसके पिता की हत्या कर दी है। एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एफएसएल, डॉग स्क्वायड व एमओबी टीम को घटनास्थल पर भेज कर साक्ष्य संकलित करवाए। सेक्टर नोहर स्तर पर टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टीमों ने घटना स्थल के आसपास के एरिया एवं पड़ोसी राज्य हरियाणा में अज्ञात आरोपी की पहचान एवं तलाश के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की। दर्जनों संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ की। टीम की ओर से अथक प्रयास, बेहतर सामंजस्य, फील्ड इटेंलीजेंस, मानवीय आसूचना संकलन कर घटना में संलिप्त आरोपी बजरंग पुत्र विजय सिंह जाट निवासी गांधीबड़ी को रिहायशी ढाणी से करीब 4 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसपी अरशद अली ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बजरंग की पिछले करीबन दो सालों से मृतक दलवीर सिंह के साथ अनबन चल रही थी। बजरंग लूट के एक प्रकरण में जिला कारागृह हनुमानगढ़ में बंद था। उसकी जमानत इसी साल 31 जनवरी को हुई थी। जमानत होने के बाद से ही बजरंग अपने दोस्त के पास सूरतगढ़ में रह रहा था। उसने 7 मार्च को सूरतगढ़ से रवाना होकर 7-8 मार्च की आधी राम में रेल से भादरा पहुंचकर नहरी कॉलोनी के पीछे एक घर से बाइक चोरी की। बाइक चोरी कर पूरे दिन इधर-उधर छुपता हुआ घूमता रहा व रात होने का इंतजार करता रहा। 8 मार्च को रात में खाना खाकर मृतक दलवीर सिंह के घर के आसपास पहुंच गया। घर की रेकी कर घर में प्रवेश किया व आंगन में सोए हुए दलवीर सिंह की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। सिर में कुल्हाड़ी का वार कर घर के अंदर कमरे में सोए हुए मृतक के लड़के संजय पर हमला कर दिया, लेकिन संजय जाग गया व उसके हाथ से कुल्हाड़ी पकड़ ली। इस पर आरोपी बजरंग कुल्हाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। कुल्हाड़ी को घटना स्थल निरीक्षण के दौरान ही बरामद कर लिया गया। घटना कारित करने के बाद आरोपी बाइक लेकर वापस सूरतगढ़ भाग गया व वहां पर रहने लग गया। शुक्रवार को अनुसंधान अधिकारी को बजरंग के अपनी ढाणी में होने की सूचना मिली। इस पर गोगामेड़ी थाना प्रभारी एसआई संतोष ढाका व टीम ढाणी में पहुंची तो बजरंग पुलिस को देखकर अपनी ढाणी के पीछे से होता हुआ खेतों में भाग गया। टीम ने करीबन 4 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को काबू कर लिया। उसे अनुसंधान के बाद प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।। #newstodayhry @newstodayhry