केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि बीजेपी के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं।।
फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने के लिए पहुंचे थे जहां पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि किसान मोदी सरकार की प्राथमिकता में है। 10 साल में किसानों के लिए अनेकों योजनाएं बनाई गई हैं और उनको जमीन पर भी उतारा गया है। इसीलिए पूरे देश में चावन में रिजल्ट भी अच्छे आ रहे हैं। लोकतंत्र के मंदिर में सांसदों को धक्का देकर गिराया जाता हो और उनको चोट पहुंचाई जाती है। यह काम विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता। यह लोग लोकतंत्र के फैसले को मानते नहीं है खराबी एवं में नहीं है बल्कि इनके दिमाग में आ गई है। कांग्रेस द्वारा अमित शाह के खिलाफ किया जा रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि अमित शाह कभी भी बाबासाहेब का अपमान करने की सोच भी नहीं सकते। विकास कार्यों में कमी को लेकर उन्होंने अधिकारियों में भी लताड लगाई। उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली में भी बीजेपी की जीत होगी।। #newstodayhry @newstodayhry