

सिरसा-(निशा खन्ना):- क्रिसमस के उपलक्ष्य में आज 200 साल पुरानी सेंट जोन मैथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। चर्च के पादरी कमल पाल ने चर्च में श्रद्धालुओं को प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना करवाई। चर्च में प्रभु यीशु की प्रार्थना की गई और उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने का आहृवान् किया गया। श्रद्धालुओं ने चर्च परिसर में चरणी स्थल पर मोमबत्ती जलाकर मंगल कामना की। चर्च के पादरी कमल पाल ने कहा कि ईश्वर में असीम ताकत है जो उनके दिखाए मार्ग पर चलता है निश्चित रूप से वह अपना विकास करता है और देश के विकास में अपना योगदान देता है। उन्होंने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रभु ईसा मसीह ने धरती पर अवतार लेकर लोगों की भलाई की, उन्हें सच्चाई के रास्ते पर चलाना सिखाया। आए हुए लोगों ने कहा कि यह 200 साल पुरानी चर्च है वह क्रिसमस के उपलक्ष में यहां आते हैं और प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना करते हैं उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग यहां पर आते हैं और श्रद्धा पूरक प्रार्थना करते हैं। वही प्रार्थना के लिए आये लोगों ने आपसी प्रेम और भाईचारे का सन्देश दिया।। #newstodayhry @newstodayhry