सिरसा-(अक्षित कंबोज):-देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सिरसा में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिसार मंडल आयुक्त ए श्रीनिवास ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर की। सुशासन दिवस के मौके पर जिले के उन अधिकारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर सम्मानित होने वाले अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की यह सरकार का अच्छा निर्णय है जिससे दूसरे अधिकारियों को भी काम करने की प्रेरणा मिलेगी और आम जन के कार्य भी समय से पूरे होंगे। मतदाता जागरूकता अभियान में अच्छा कार्य करने वाले सभी अभियान के मास्टर ट्रेनर एवं अध्यापक नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है। वह सरकार व पूरे प्रशासन को धन्यवाद करते हैं। सम्मानित होने से उन्हें प्रेरणा मिली है और आगे भी वह बेहतर कार्य में जुटे रहेंगे। ताकि वह समाज के लिए एक प्रेरणा बन सकें। वही अध्यापिका नीता नागपाल ने बताया कि आज उन्होंने सम्मानित किया गया है। उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह सम्मानित किया जाना काफी अच्छा है उन्होंने बताया कि दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।। #newstodayhry @newstodayhry