haryana
Trending

फरीदाबाद में युवक कि चाकुओं से गोदकर की हत्या।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में 2 गुटों में झगड़ा हुआ जिसमें एक 19 साल के युवक की चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी। वारदात की पूरी घटना cctv में कैद हुई 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी थी घटना कल शाम की है, फिलहाल पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। इन सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को ध्यान से देखिए कि किस तरह व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ रहा है और जैसे ही उसका बैलेंस बिगड़ा वह जमीन पर गिर गया उसी वक्त कई लोगों ने उसके ऊपर चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। हमले में बुरी तरह से घायल अंशुल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचते हैं तब तक उसकी मौत हो जाती है। मंगलवार को आरोपियों ने अंशुल को पहले तो घर से बुलाया और फिर उसे पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन तब तक अंशुल उनके इरादे समझ चुका था और वह बचने के लिए भागा हमला बनाने का पीछा किया और जैसे ही अंशुल गिरा वैसे ही अंशुल पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें अंशुल बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई । फिलहाल परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। उनके मुताबिक अगर पुलिस ने पहले कार्यवाही की होती तो अंशुल आज जिंदा होता। वहीं पुलिस लापरवाही के आप से इनकार कर रही है पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने उन्हें शिकायत जरूर दी थी लेकिन बाद में खुद समझौता कर लिया था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button