10 हजार रुपए की साइबर ठगी करने के मामलें मे सीएससी सेंटर संचालक सहित, चार युवक काबू।।


सिरसा-(अक्षित कंबोज):- साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार को बहला-फुसला कर 10 हजार रुपए की साइबर ठगी करने के मामलें मे सीएससी सेंटर संचालक सहित चार युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बंटी पुत्र रमेश कुमार, सागर पुत्र सुरेश कुमार निवासियान वार्ड नंबर 4 अशोक नगर फतेहाबाद, विक्की पुत्र देवाराम उर्फ वीरू वार्ड नंबर शास्त्री नगर व सुरज कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी जेजे कालोनी जिला सिरसा के रुप में हुई है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि चरण कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने दी शिकायत में बतलाया कि सदर बाजार सिरसा में उसकी इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की दुकान है, बीते 3 फरवरी को चार अज्ञात युवक दुकान पर आए और इलेक्टॉनिक्स का कुछ सामान खरीद कर ऑनलाइन गूगल से पेंमेट करने की बात कह और मेरा फोन ले लिया और अपने साथी सीएससी संचालक के खाते में 10 हजार रुपए डाल लिए। शिकायत के आधआर पर उक्त अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में साइबर थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry