बड़ी वारदात देने से पहले देवी लाल पार्क कुरुक्षेत्र के पास से एक आरोपी को किया गिरफ्तार।।
कुरुक्षेत्र-(गुरदीप सिंह गुजराल):- कुरुक्षेत्र:- CIA2 के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने देवी लाल पार्क कुरुक्षेत्र के पास पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाईकिल पर एक नौजवान लडका आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने नाजायज असला होने के शक के आधार पर काबू किया। जिसने नामपता पूछने पर अपना नाम रमनदीप उर्फ़ जोनी वासी गांव चिब्बा जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी पिस्टल, 40 जिन्दा रौंद व तीन मैगजीन बरामद हुई। आरोपी रमनदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।मोहन लाल ने बताया कि आरोपी जिला में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक मे था।। #newstodayhry @newstodayhry