haryana
Trending

आज के डिजिटल इंडिया में गरीबों के पास ना ही शौचालय है ना ही आवासll

अशोकनगर-(करमजीत कौर):-आज अशोकनगर के बाबूपुर ग्राम पंचायत से सचिव सरपंच से परेशान महिलाएं जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम देने पहुंची आवेदन महिलाओं का कहना है कि हम लोग कई बार कलेक्टर साहब को हमारे ग्राम पंचायत की शिकायत के आवेदन लगा चुके हैं हमारे पास ना ही शौचालय है ना ही रहने के लिए पक्के मकान हम लोग बरसात में बड़ी ही मुश्किल से गुजर बसर करते हैं शौचालय के लिए बाहर खेतों में जाना पड़ता है जबकि मोदी जी का सपना है घर-घर शौचालय हो हर गरीब को पक्का मकान मिले वहीं सचिव सरपंचों द्वारा मोदी जी का यह सपना दोस्त करते हुए नजर आ रहे हैं महिलाओं का कहना है हम लोग बरसात में कई किलोमीटर पैदल चलकर दूसरे गांव आकर बस पकड़ते हैं कई बार बस भी निकल जाती है और हम लोगों को अन्य किसी साधनों से अशोकनगर कलेक्ट आना पड़ता है कई बार कलेक्ट में आवास के लिए गुहार लगा चुके हैं हर बार आवेदन देकर चले जाते हैं सचिव सरपंच भी ऊपर से हॉलड लगा है कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं आखिर करीब महिलाएं कहां जाए मजदूरी करें या सरकारी विभागों के चक्कर लगाए आखिर इन गरीब महिलाओं को इंसाफ कब मिलेगा l l #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button