haryana
Trending

कांग्रेस पार्टी कर रही है सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन।।

सोनीपत-(संगीत राणा):-कांग्रेस पार्टी के विधायक ,पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं ने आज सोनीपत में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर बरोदा से विधायक इंदु राज नरवाल ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने बाबा साहब के बारे में गलत टिप्पणी की उसी को लेकर सड़कों पर कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है।विधायक ने कहा गृहमंत्री इस्तीफा दे या देश से माफी मांगे। गृहमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने उतरे कांग्रेसी विधायक इंदु राज नरवाल ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर के बारे में जो टिप्पणी की वह बहुत गलत है।भाजपा पहले ही संविधान को खत्म करना चाहती थी। 400 पर का नारा बीजेपी का समाप्त हुआ। इसमें देश और प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा करते हैं, क्योंकि ऐसा होने पर बीजेपी पार्टी संविधान को बदल सकती थी बीजेपी ने कभी संविधान का सम्मान नहीं किया। हमेशा कांग्रेस पार्टी ने ही सभी का सम्मान किया है। हम मांग करते हैं कि देश गृहमंत्री देश की जनता से माफी मांगे या फिर पद से इस्तीफा दे। किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसान 10 महीने से सड़कों पर हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है, किसान नेता जगजीत सिंह डल्ले वाल की हालत गंभीर है और कभी भी उनकी शहादत हो सकती है।सरकार को जल्द किसानों की मांग को पूरा करना चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button