

गुरुग्राम-(पयाल शर्मा):-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के बीजेपी कार्यालय में पहुँचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वी जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। बीजेपी के गुरु कमल में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति प्रदर्शनी का भी लोकार्पण किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1998 में जिस प्रकार से सुशासन की परिकल्पना की शुरुआत की थी, ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में मिशन मोड पर कार्य करते हुए सुशासन की परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने भी इस दौरान जनमानस के जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिए सराहनीय कार्य किया।। #newstodayhry @newstodayhry