PUNJAB
Trending

खनौरी मोर्चे पर किसानों पर किए गए जुलम को लेकर किसानों में रोष दिन-ब-दिन बढ़ रहा है।।

खनौरी मोर्चे पर किसानों पर किए गए जुलम को लेकर किसानों में रोष दिन-ब-दिन बढ़ रहा है

मोड़ मंडी-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- खनौरी मोर्चे पर किसानों पर किए गए जुलम को लेकर किसानों में रोष दिन-ब-दिन बढ़ रहा है जैसे पंजाब के मंत्री या एम एल ए गांव में दाखिल होते हैं तो किसानों के द्वारा सख्त विरोध किया जाता है आज मोड मंडी हलके के एमएलए सुखबीर सिंह माइसरखाना ने गांव यात्री पहुंचने का प्रोग्राम बनाया था जैसे ही गांव यात्री वासी और भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के वर्कों को पता चला उन्होंने इस टाइम गांव के इर्द-गिर्द रास्ते रोक लिए परंतु एम एल ए ने लुक़वे ढंग से गांव के कुछ वर्कों को पुलिस बल के साथ गिरफ्तार करवा कर गांव में दाखिल हुआ। पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की के बाद जैसे ही एम एल ए किसानों के बीच आने लगे तो किसान नेताओं ने सवालों की झड़ी लगा दी जिस पर विधायक साहब कोई भी जवाब ना दे सके और मौके से चले गए जाते समय लोगों ने ट्राली चोर पार्टी ट्राली चोर पार्टी के नारे लगाए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button