MP
Trending
खनियांधाना के मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरे गांव में एक साथ तीन लोगों की निर्मल हत्या।।
खनियांधाना-(करमजीत कौर):- खनियांधाना के मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरे गांव में एक साथ तीन लोगों की निर्मल हत्या का मामला सामने आया है जिसमें एक पुरुष एवं दो महिलाओं की हत्या की गई। बताया जा रहा है कि देर रात अज्ञात लोगों ने हत्या की। हत्या करने के बाद हत्यारोपी 70 हजार रुपये नगद एवं सोने के आभूषण भी साथ ले गए। हत्या करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। फिलहाल हत्यारोपी फरार है वहीं तीन थानों का पुलिस बल एवं एसडीओपी एवं एसपी मौके पर मौजूद रहे। यह पूरा मामला मायापुर थाना क्षेत्र का है फिलहाल पुलिस इस मामले कि पूरी कार्यवाई कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry