Haryana
Trending

जिला पुलिस भिवानी के द्वारा होली के पर्व पर सुरक्षा के व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए।।

जिला पुलिस भिवानी के द्वारा होली के पर्व पर सुरक्षा के व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- जिला पुलिस भिवानी के द्वारा होली के पर्व पर सुरक्षा के व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए। जिला पुलिस भिवानी ने पर्व पर बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चलाने वालों पर विशेष निगरानी रहेगी। पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल ने जिला भर में कानून एवं शांति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सदभावना बनाये रखने, नागरिकों की जान व माल की रक्षा, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से सुव्यस्थित करने व किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों, राइडर, पीसीआर व ईआरवी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में हुडदंग करने वाले मनचलोें से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी अनूप कुमारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों कों किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष महिला पुलिस दस्ता भी कार्यवाही की सूरत में रहेगा। उन्होंने कहा कि ने कहा है कि पुलिस का खुफिया तंत्र भी सादी वर्दी में भीड-भाड वाले इलाकों पर पैनी नजर रखेेगा। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चैराहों पर विषेश पुलिस दस्ते तैनात रहेगें सभी पीसीआर एंव राइडर को निर्देश दिए गए है कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेगें। मोटरसाइकिल के सेलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकालने वाली की मोटरसाइकिल को तुरंत जब्त करके उनके विरूध नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिए। जिला पुलिस भिवानी के द्वारा होली व फाग के पर्व पर संपूर्ण जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करते हुए कुल 39 पुलिस नाके लगाए गए। जिला पुलिस के द्वारा होली के पर्व पर जिले में 17 स्थाई पुलिस नाकों के अलावा 27 पुलिस नाके अतिरिक्त लगाए गए हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button