Uncategorized
Trending

मुंगावली मे शराब की तस्करी करते तीन आरोपियों को पकड़ा।।

अशोकनगर-(करमजीत कौर):- अंग्रेजी शराब की तस्करी करते तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है बता दें कि बुधवार की आधी रात को मुखिवर की सूचना पर थाना प्रभारी मुंगावली गब्बर सिंह गुर्जर को सूचना मिली थी कि धर्मेन्द्र जैन अपने दो अन्य साथियों के साथ पालो गाड़ी कमांक DL10CC 1961 से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीना से अशोकनगर ले जा रहा है सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल उक्त वाहन की तलाशी हेतु उनि० भुवनेश शर्मा को निर्देशित कर टीम के साथ रवाना किया गया। उक्त वाहन मजिस्ट्रेट कालोनी के सामने पिपरई रोड पर मिला जिसे रोका तो आरोपीगण द्वारा अपने वाहन को भगाने का प्रयास किया जिसको फोर्स की मदद से घेरा बंदी करके पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पकड़ी गई काले रंग के वैगों में 36 बोतलें ओल्ड मोंग, 48 बोतलें रॉयल चैलेंजर, 12 बोतलें सिगनेचर, 12 बोतलें ब्लेंडर, 12 बोतलें बाकार्डी जिसमें कुल 90 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 1,05,000 रुपये होना पाया गया। आरोपीगणो से उक्त शराब को लाने ले जाने के संबंध में कागजात चाहे तो कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। अवैध रूप से ले जाना पाया जाने से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किये। आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 438/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।। #newsodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button