PUNJAB
Trending
गांव चौके धरने में बैठे टीचरों को पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर उठाने पर टीचरों ने यहां अपनी नाराजगी जाहिर की।।
गांव चौके धरने में बैठे टीचरों को पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर उठाने पर टीचरों ने यहां अपनी नाराजगी जाहिर की।


रामपुरा फूल-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- गांव चौके धरने में बैठे टीचरों को पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर उठाने पर टीचरों ने यहां अपनी नाराजगी जाहिर की वही भरात्री जत्थेबंदियों ने टीचरों ओर किसानों को रिहा करवा स्थानक सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए दाखिल करवाया यहां टीचरों ने पुलिस पर उनके शांतमय प्रदर्शन करने के आरोप लगाए ओर कहा की पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया और उनकी हालत यह करदी साथ ही उन्होंने कहा की एक महिला टीचर प्रेगनेट थी और बुरी तरह घायल होने के कारण उसे बठिंडा दाखिल करवाया गया है और 5 टीचर सहित 2 किसान रामपुरा में दाखिल करवाए गए हैं।। #newstodayhry @newstodayhry