haryana
Trending

यूपी पुलिस की तर्ज़ पर हरियाणा पुलिस भी एक्शन मोड़ में, गैंगरेप के 3 आरोपियों को पकड़ा।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद के भुपानी थाना क्षेत्र में युवती का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस अब इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एसीपी क्राइम अमन यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि युवती अपने काम से ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रही थी और जब वह ऑटो से उतरी तो वहीं पर मौजूद ट्रक चलने वाले तीन लोगों ने उसको जबरन उठा लिया और ट्रक को सुनसान जगह पर ले गए जहां पर युक्ति के साथ दो आरोपियों ने बलात्कार किया और तीसरे आरोपी ने उनकी निगरानी करते हुए वहां पर पहरेदारी की। पुलिस ने इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी कहीं जा रहे हैं तो पुलिस ने छापेमारी की लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर इसे वारदात में किया गया ट्रक बरामद करेगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button