PUNJAB
Trending

साधा वाली बस्ती में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में मिली लाश।।

मोगा-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):- मोगा में देर रात एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिली मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक की जांच कि तो पता चला मृतक की उम्र 55 साल के करीब है। वही जानकारी देते हुए समाज सेवा सुसाइटी के मेंबर प्रगट सिंह ने कहा कि हमें थाना सिटी साउथ से कॉल आई थी की साधा वाली बस्ती गली नंबर 5 में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोगा के सरकारी हस्पताल की शव गृह में रखवा दिया। वही जानकारी देते हुए जांच अधिकारी साहिब सिंह ने कहा की हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिस की उम्र 55 साल के करीब है वह खाना मांग कर खाता था और रात को यही गलियों में सोता था हो सकता है सर्दी के कारण इस की मौत हो गई अभी तक इस मामले कि पहचान नहीं हो सकी समाज सेवा सुसाइटी की गाड़ी के जरिए इसके शव को सरकारी हस्पताल में भेज दिया गया है आगे कारवाई की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button