haryana
Trending
यमुनानगर के जम्मू कॉलोनी गली नंबर 7 के रहने वाले 65 वर्षीय कोमल सिंह का शव पडा हुआ मिला।।
यमुनानगर-(मनदीप कौर):- यमुनानगर की जम्मू कॉलोनी के रहने वाले भेड़ बकरी पालन का काम करने कोमल सिंह की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को उसके कमरे से शव बरामद हुआ है पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। गांधीनगर पुलिस जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें फोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि कोमल सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई है उसका शव उसके कमरे में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और फोरेंसिक टीम ने पूरे एरिया की जांच की पुलिस ने डॉक्टर का बोर्ड बनाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।। #newstodayhry @newstodayhry