Haryana
Trending

गुरुग्राम-उर्फ़-उर्फ गर्मी हाय-हाय गर्मी साइबर सिटी में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार।।

गुरुग्राम-उर्फ़-उर्फ गर्मी हाय-हाय गर्मी साइबर सिटी में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- उर्फ़-उर्फ गर्मी हाय-हाय गर्मी बीते हफ्ते भर से भीषण गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। साइबर सिटी में पारा 40 के पार दर्ज किया जा रहा है। डॉक्टर भी गर्मी के सितम से बचने की सलाह देने में लगे है। गुरुग्राम के चीफ मेडिकल अफसर की माने तो अगले कुछ और दिन हीट वेव (लू) चलने की संभावना के मध्यनज़र एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। सीएमओ गुरुग्राम की माने तो सीधे धूप की जद में आने से बचे। घरों के खिड़की दरवाजे बंद रखे छोटे बच्चों और बुजुर्गों का खास तौर पर ध्यान रखे।

साइबर सिटी में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार।

साइबर सिटी में इन दिनों भीष्म गर्मी का सितम जारी है।हालात यह है की सुबह 7 बजते ही झुलसाती लू का एहसास शुरू होने लगता है और दोपहर 12 बजे तक सड़के वीरान होने लगती है। ट्रैफिक की मूवमेंट बेहद कम हो जाती है तो बाजार सुने दिखाई देने लगते है।वही गर्मी के समय बाहर निकले स्थानीय लोगो की माने तो बेहद जरूरी काम के चलते उन्हें गर्मी में बाहर आना पड़ा। वही गर्मी से बचने के लिए लोग नींबू की शिकंजी व शीतल पेय का सहारा ले रहे है। शीतल पेय के लिए लोगो की भीड़ से भीषण गर्मी का आदज़ा आप खुद लगा सकते। लोग गर्मी से बचने के लिए ले रहे नींबू शिकंजी और आइसक्रीम का सहारा वही मौसम विभाग की मानें तो 21 जून के बाद मौसम बदलने की संभावना दिखाई दे रही है जब हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में हल्की व माध्यम दर्जे की बारिश से थोड़ी राहत मिलने लगेगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button