खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचेंगे लाखों लोग: लखविंदर सिंह।।
खनौरी बॉर्डर-(राहुल जाखड़):- संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक के सीनियर किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने खनौरी बॉर्डर से बयान जारी करते हुए 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर बढ़चढ़ कर पहुंचने की अपील की। औलख ने कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून की मांग सहित 12 मांगों को लेकर पिछले 325 दिनों से खनौरी, शंभू व रतनपुर बॉर्डर पर किसान धरने पर हैं जब सरकार किसानों की मांगों पर बात नहीं कर रही थी तो मोर्चों की सहमति से स. जगजीत सिंह डलेवाल ने देश के किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए खनौरी बॉर्डर पर आमरण-अनशन शुरू किया, जो कि आज 38वें में दिन में पहुंच गया है। डल्लेवाल का स्वास्थ्य चिंताजनक बना हुआ है। किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है। औलख ने कहा कि डलेवाल ने अपनी जिंदगी का लंबा समय किसानों के लिए दिया है। उन्होंने भावना व्यक्त की है कि वह अपनों के दर्शन करना चाहते हैं, इसलिए एमएसपी खरीद गारंटी कानून की मांग को समर्थन करने वाले शनिवार, 4 जनवरी सुबह 10 बजे खनौरी बॉर्डर पर पहुंचें। मैं अपने देश के किसानों, मजदूरों व आमजन के सामने अपनी भावना भी रखना चाहता हूं। औलख ने कहा कि डल्लेवाल जी तिल-तिल कर शहादत की ओर बढ़ रहे हैं। हम सब का भी फर्ज बनता है कि उनकी भावना की कदर करते हुए 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचें। उन्होने सिरसा जिले के किसानों, मजदूरों व आमजन से अपील की कि डल्लेवाल की भावना की कदर करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शनिवार 4 जनवरी सुबह 10 बजे खनौरी बॉर्डर पर पहुंचें।। #newstodayhry @newstodayhry