मनरेगा की तरह भगत सिंह के नाम पर युवाओं के लिए बने रोजगार गारंटी कानून: सुखजिंद्र माहेश्वरी।।
मनरेगा की तरह भगत सिंह के नाम पर युवाओं के लिए बने रोजगार गारंटी कानून: सुखजिंद्र माहेश्वरी।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- देश में रोजगार प्रमुख मुद्दा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जिसके हिसाब से दस सालों में 20 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था। लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई संज्ञान नहीं लिया। जिस प्रकार मनरेगा के तहत रोजगार की गारंटी है, ठीक उसी प्रकार हम बनेगा (भगत सिंह इंप्लायमेंट नैशनल गारंटी कानून) के नाम से कानून बने, ताकि युवाओं को रोजगार सुनिश्चित किया जा सके। उक्त बातें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखजिंद्र माहेश्वरी ने शहीद करतार सिंह सराभा हाल (रेलवे ओवरब्रिज के नीचे) में अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राजनीति में सभी नेताओं के रोजगार की गारंटी है, ठीक उसी प्रकार युवाओं के रोजगार के लिए भी गारंटी कानून बने। सुखजिंद्र माहेश्वरी ने कहा कि नशा भी समाज के लिए चुनौति बन चुका है। रोजगार न मिलने के कारण युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटककर नशे की ओर अग्रसर हो रही है, जोकि देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गुजरात, जोकि खेलों में कोई विशेष स्थान नहीं रखता, उसके लिए सालाना खेल बजट बढ़ा दिया, जबकि हरियाणा जो कि खेलों में अपनी विशेष पहचान रखता है, उसके खेल बजट में सरकार द्वारा लगातार कटौति की जा रही है, जोकि खिलाडिय़ों के लिए अच्छी बात नहीं है। माहेश्वरी ने कहा कि जिस प्रकार से अमेरिका से लौटे भारतीयों के साथ सलूक किया गया, वो सरकार से छिपा नहीं है, लेकिन सरकार ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेने की बजाय यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि जो लोग अवैध तरीके से विदेशों में गए है, उनके लिए सरकार कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को पानीपत में 18वां राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा, जिसके बाद बनेगा कानून के लिए देशभर में मुहिम चलाई जाएगी। वहीं संगठन की ऑल इंडिया स्तर पर कांफ्रेंस होगी, जिसमें इन तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं मई माह में आंध्रप्रदेश में सम्मेलन होगा, जिसमें देशभर के प्रतिनिधि शामिल होकर अपनी बात रखेंगे। इस मौके पर मनोज पचेरवाल, सर्वजीत सिद्धू, प्रीतपाल, अरमान गिल, बबू सहोता, जगमीत सिंह, समेर सिंह सहित अन्य संगठन सदस्य उपस्थित थे।। #newstodayhry @newstodayhry